Friday, July 24, 2020

VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, पीएसी जवान समेत दो और लोगों की मौत

VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, पीएसी जवान समेत दो और लोगों की मौत




VARANASI| में गुरुवार को 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीएसी जवान समेत दो और लोगों की मौत भी हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। नए मरीजों के साथ ही वाराणसी संक्रमितों की संख्या 1643 हो गई है। गुरुवार को 73 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। इससे अब तक 763 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 842 है। 

जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से सुबह 166 रिपोर्ट में 20 और शाम में 559 रिपोर्ट में 47 यानी कुल 725 रिपोर्ट में 67 संक्रमित मरीज मिले। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें शिवपुर थाना क्षेत्र के तेज नगर निवासी 43 वर्षीय पुरुष और पीएससी गोरखपुर बटालियन के वाराणसी में कार्यरत 58 वर्षीय जवान हैं। 

आज इन मुहल्लों के निवासियों में मिला संक्रमण

गांधीपुरम कॉलोनी करौदी लं

No comments:

Post a Comment