Friday, September 25, 2020

VARANASI NEWS :- खुल गया माता कुष्मांडा का दरबार, दर्शन कर भक्त हो रहे निहाल

 

VARANASI NEWS :- खुल गया माता कुष्मांडा का दरबार, दर्शन कर भक्त हो रहे निहाल

VARANASI| कोरोना काल में बंद हुए धर्म की नागरी काशी में सभी देवालयों के पट बारी बारी से खोले जा रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर बीएचयू के बाद शुक्रवार को दुर्गाकुंड स्थित काशी प्रसिद्द माता कुष्मांडा के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर के पैट खुलते ही माता के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। 

कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौर में सभी मंदिरों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। लॉकडाउन में सिर्फ मंदिर के सेवक और पुजारी ही मंदिर में रोज़ की पूजा अर्चना कर रहे थे। जून के महीने से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही साड़ी व्यवस्थाएं फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं। व्यवस्थाओं के साथ ही धर्म की नगरी काशी के देवालयों के कपाट भी खोले जा रहे हैं। 

इसी क्रम में शुक्रवार को काशी की आस्था के केंद्र दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा के दरबार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।  मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।  इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन सुबह 6 से 12 बजे और अपराह्न 3 से शाम 8 बजे तक खुलेगा। थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज़ेशन के बाद ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा। किसी भी देव विग्रह को स्पर्श करना प्रतिबंध है। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही लोगों को दर्शन की अनुमति है। दर्शन करने के बाद लोगों को परिसर में रुकने या बैठने की अनुमति नहीं दी गई।

No comments:

Post a Comment