VARANASI NEWS :- पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के औड़िहार-तराव ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

VARANASI| पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के औड़िहार-तराव ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते गुरुवार से आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। कृषक एक्सप्रस और गाजीपुर-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन के स्टेशनों में भी बदलाव हुआ है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 24 सितंबर से 11 अक्टूबर तक लखनऊ-वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन पर नहीं बल्कि मऊ स्टेशन से ही चलाई जाएगी। जबकि गाजीपुर-आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन आठ से 12 अक्तूबर तक गाजीपुर के बजाय जौनपुर स्टेशन से अप-डाउन करेगी। वहीं, बृहस्पतिवार से 11 अक्तूबर तक गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से आवागमन करेंगी।
No comments:
Post a Comment