Friday, September 25, 2020

VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में शुक्रवार की सुबह मिले 141 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

 

VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में शुक्रवार की सुबह मिले 141 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ 



VARANASI|  वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में लगातार बढ़ रहा है। भारत में भी इसके व्यापक असर दिखाई दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जनपद में भी यह लाइलाज बिमारी अपने पांव पसार चुकी है। शुक्रवार की सुबह स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन में 141 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। 

गुरुवार की शाम 7 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक प्राप्त 2830 कोरोना जांच रिपोर्ट में 141 नए मरीज़ मिले हैं। जनपद में इसी के साथ कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 12485 पहुँच गयी है। इसमें से 1730  मरीज़ अभी भी एक्टिव हैं। इस बिमारी से अभी तक 200 लोगों की जनपद वाराणसी में मौत हो चुकी है। 

 

जनपद में अभी तक 200933 कोरोना सैम्पल लिए गए हैं।  इसमें से 184586 रिपोर्ट अभी तक प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 172099 रिपोर्ट निगेटिव और 12485 पॉज़िटिव आयी है। जनपद में अभी तक इस लाइलाज बिमारी पर 11285 लोगों ने जंग जीत है तो अभी भी 6084 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

No comments:

Post a Comment