VARANASI CORONA NEWS :- राजातालाब तहसील के कर्मचारियों का लिया गया कोविड सैम्पल, पांच दिन बाद आएगी रिपोर्ट

VARANASI| वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से बचाने के सारे उपाये प्रशासनिक और सरकारी स्तर पर किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद की राजातालाब तहसील पर उपजिलाधिकारी मणिकंडन ए के निर्देश पर शुक्रवार को तहसील कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन की चिकित्सीय टीम ने सभी का सैम्पल सुरक्षित कर लिया है। सभी की रिपोर्ट 5 दिन बाद आएगी।
राजातालाब तहसील पर उपजिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन के निर्देश पर राजातालाब तहसील परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के डॉ बलवंत सिंह, फार्मासिस्ट नगेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, स्टाफ नर्स शशि कला, पूनम मौर्या इत्यादि टीम द्वारा कोविड जांच के लिये कैंप लगाया गया।
जांच टीम द्वारा राजातालाब तहसीलदार नीलम उपाध्याय तथा नायब तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव सहित तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ साथ अधिवक्ता गण और आए हुए फरियादियों सहित लगभग 100 लोगों का आर टी, पीसीआर, कोरोना जांच कर सैंपल लिया गया। सभी की जांच रिपोर्ट बीएचयू लैब द्वारा पांच दिन बाद प्राप्त होगी।
No comments:
Post a Comment