Saturday, August 8, 2020

VARANASI NEWS :-VIP गाड़ियों के गैरेज में खड़ी कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

 VARANASI NEWS :-VIP गाड़ियों के गैरेज में खड़ी कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

                      


Varanasi। शहर के चौधरी चरण सिंह रोडवेज के ठीक पीछे वीआईपी गाड़ियों के गैरेज में खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया, जिस वक़्त आग लगी गैरेज बंद था। शहर में वीआईपी मूवमेंट के दौरान इसी गैराज से गाड़ियां उपलब्ध करायी जाती है। फिलहाल आग की सूचना पर पहुंचे रोडवेज चौकी प्रभारी ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर एक्सटेंशन ने आग पर काबू पाया।

इस सम्बन्ध में रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्ज़ा रिज़वान बेग ने बताया कि रोडवेज वर्कशॉप के बगल में वीआईएपी गाड़ियों की वर्कशॉप है। आज वर्कशॉप बंद थी। अचानक वर्कशॉप में से धुंआ निकलने लगा तो लोगों ने वर्कशॉप के अंदर झांका तो कार में आग लगी हुई थी। इसपर तुरंत गैरेज खुलवाया गया और मौके पर फायर सर्विस को बुलाया गया।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस के जवानों ने काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। प्राइवेट कार के मालिक को बता दिया गया है

No comments:

Post a Comment