Friday, August 7, 2020

Varanasi news :- वाराणसी में मेरीडिन नर्सिंग होम में अब 24 घंटे होगी रैपिड एंटिजन किट से कोविड 19 की जांच

 Varanasi news :- वाराणसी में मेरीडिन नर्सिंग होम में अब 24 घंटे होगी रैपिड एंटिजन किट से कोविड 19 की जांच


Varanasi| मेरीडिन अस्पताल, लेड़ुपुर, आशापुर में कोरोना संक्रमण की जांच रैपिड एंटिजन किट द्वारा अब चौबीस घंटे कराई जा सकती है। पूर्व में इस जांच की सुविधा केवल दिन में उपलब्ध थी, पर रात्रि के समय मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह सुविधा 24 घंटे प्रदान करने का निर्णय लिया है।

प्रबंध निदेशक डॉ पीयूष यादव ने बताया कि रैपिड एंटिजन किट की रिपोर्ट भी यथाशीघ्र आइसीएमआर एवं स्टेट पोर्टल पर अपलोड करके मरीज को प्रदान कर दी जा रही है। आइसीएमआर के निर्देशों के तहत वह मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण है पर रैपिड एंटिजन किट से जांच में निगेटिव आते है उनमें इंफेक्शन को रुलआउट करने के लिए आरटीपीसीआर विधि से जांच कराना आवश्यक है।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस जांच की कीमत 1500 रुपये है और यह जांच आइसीएमआर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी के अनुमति से की जा रही है।

No comments:

Post a Comment