Varanasi corona update :- वाराणसी में मंगलवार को 93 नये कोरोना संक्रमित मिले, 2 की मौत, 135 पुराने मरीज किये गये डिस्चार्ज
Varanasi। मंगलवार (4 अगस्त 2020) को जिले में 93 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं आज 47 पुराने मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से तथा होम आइसोलेशन कर रहे 88 मरीज को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी है। वर्तमान में जनपद में एक्टीव मरीजों की संख्या 1421 है। अबतक 69 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
विस्तृत खबर थोड़ी देर में
No comments:
Post a Comment