Varanasi corona update :- वाराणसी में शनिवार को मिले 196 कोरोना पॉजिटव मरीज, दो की मौत

वाराणसी। जनपद में शनिवार (8 अगस्त 2020) को 196 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं आज 2 मरीजों की इलाज के दैरान मौत भी हुई है। आज 32 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और होम आइसोलेशन कर रहे 106 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं।
वर्तमान में जनपद में 1839 एक्टिव केस हैं। अब तक जनपद में कोरना को कुल 4261 मामले सामने आये हैं, जिसमें से 2343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 79 लोगों की मौत हो चुकी है।
विस्तृत खबर थोड़ी देर में |
No comments:
Post a Comment