Saturday, August 8, 2020

Varanasi corona update :- वाराणसी में शनिवार की सुबह मिले 109 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

 Varanasi corona update :- वाराणसी में शनिवार की सुबह मिले 109 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

                           

वाराणसी। शनिवार को जनपद में बीएचयू लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट्स में 109 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में टटोल पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 4174 हो गयी है। जनपद में अभी तक इस लाइलाज बिमारी से 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार शाम 7 बजे से लेकर शनिवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली 1301 जांच रिपोर्ट्स में 109 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या 1892 हो गयी है। जनपद में अभी तक 2205 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

वाराणसी में अभी तक 62783 सैम्पल जांच के लिए इकट्ठा किये गए हैं, जिसमे से 54944 जांच रिपोर्ट्स आ चुकी है। इसमें अभी तक 4174 पॉज़िटिव और 50770 मरीज़ निगेटिव मिले हैं। वाराणसी में अभी भी 6966 रिपोर्ट आना बाकी है।

No comments:

Post a Comment