VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में 34वीं मौत, 115 नए पॉजिटिव में ज्यादातर PAC जवान, जानिये किन मुहल्लों में मिले संक्रमित
वाराणसी में कोरोना से सोमवार को 34वीं मौत हो गई। दशाश्वमेध के अगस्तकुंडा निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति ने बीएचयू में दम तोड़ दिया। यह पूर्व से हाइपरटेंशन से ग्रसित थे और इनका इलाज भी चल रहा था। सोमवार की सुबह 90 और शाम में 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल 115 मरीजों में केवल 30 की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग मिली है। जबकि अन्य की कोई कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है।
नए पॉजिटिव में बड़ी संख्या में 34वीं वाहिनी आरटीसी भुल्लनपुर और बी कंपनी 34वीं वाहिनी पीएससी भुल्लनपुर के जवान हैं। 48 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज भी किया गया। इस प्रकार वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1386 हो गई है। इसमें 585 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 768 है।
35 वर्षीय महिला शिवजी नगर कॉलोनी छित्तुपुर
38 वर्षीय पुरुष बड़ी गैबी विनायका............
No comments:
Post a Comment