Sunday, July 26, 2020

Varanasi Corona Report : वाराणसी में रविवार को मिले 161 कोरोना पॉजिटिव, हेड कांस्टेबल सहित 3 की मौत

Varanasi Corona Report : वाराणसी में रविवार को मिले 161 कोरोना पॉजिटिव, हेड कांस्टेबल सहित 3 की मौत


Varanasi। जिले में शनिवार को सायं से रविवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 199 रिपोर्ट में से 81 तथा सायं तक प्राप्त 1243 रिपोर्ट में से 80 सहित कुल प्राप्त 1442 रिपोर्ट में से 161 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 26 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। वहीं रविवार हेड कांस्टेबल, स्टाफ नर्स एवं हाउसवाइफ सहित 3 मरीजों की मौत हो गयी।

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2085 हो गया है। जबकि 855 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1188 है। जबकि 42 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

आज संक्रमित पाए गए मरीजों में भूत भैरव नकाश, ......

No comments:

Post a Comment