Varanasi corona news :- 24 घंटे में मिले 88 कोरोना पॉजिटिव मामले, PAC और पुलिस के जवान भी हो रहे संक्रमित
Varanasi। जनपद में हर दिन कोरोना संक्रमण का मामला अपना ही रिकार्ड तोड़ता जा रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट ने जनपद के अब तक के सारे रिकार्ड पीछे छोड़ दिये हैं। बीएचयू लैब से मिले मेडिकल बुलेटिन में शनिवार को जनपद में कुल 88 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 10 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इसी के साथ बनारस में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1206 पहुँच गयी है, जिसमे से 31 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। शुक्रवार की शाम सात बजे से लेकर शनिवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली रिपोर्ट के आधार पर 51 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले थें वहीं शनिवार शाम तक यह आकड़ा 88 पहुंच गया है। इस तरह जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 652 पहुँच गयी है। वहीं 523 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं।
शनिवार को आये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट
74 वर्षीय पुरुष पार्वती पुरी कॉलोनी गुरूबाग थाना लक्शा वाराणसी कपड़े का व्यापार है
38 वर्षीय पुरुष ़़़़़़़़़़़
No comments:
Post a Comment