Varanasi DM का निर्देश, तीन दिन के अंदर बैंक शाखाओं को उपलब्ध कराये किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म

Varanasi DM का निर्देश, तीन दिन के अंदर बैंक शाखाओं को उपलब्ध कराये किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म


Varanasi। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 49,146 कृषकों के डाटा संशोधन कार्य को उप जिलाधिकारियों से समन्वय कर 18 जुलाई तक प्रत्येक दशा में डाटा संशोधित करके भारत सरकार को प्रेषित किये जाने के लिए उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने अवधेश 20,294 किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्रों को 3 दिन के अंदर बैंकों को उपलब्ध कराए जाने के लिए भी कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
अब तक कुल 2,75,249 कृषकों का पीएम किसान पोर्टल पर हुआ पंजीकरण
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को कैंप कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कराये जाने के संबंध में बैठक किया। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2010-11 की जनगणना के आधार पर जनपद में कुल कृषकों की संख्या 2,67,564 है। अब तक कुल 2,75,249 कृषकों का पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर कराया जा चुका है। माह मार्च तक कुल 1,92,120 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा चुका है।
49146 किसानों का डाटा संशोधन होना बाकि
वहीं अप्रैल माह में 2020 से अब तक कुल 35,128 कृषकों को योजना का लाभ मिला है। इस प्रकार कुल 2,25,248 कृषक योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। अवशेष 83,129 कृषकों को योजना में आच्छादित किया जाना है। ये 83,129 कृषक आधार नम्बर एवं आधार नाम मिसमैच होने के कारण लाभ से वंचित हैं, जिनमें से 33,983 के आधार नम्बर एवं आधार नाम संशोधित करते हुए डाटा भारत सरकार को प्रेषित किया जा चुका है। शेष 49,146 कृषकों के डाटा संशोधन तहसील एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा किया जाना है, जिसे जल्द ही संशोधित करा लिया जायेगा।
18 जुलाई तक हो सभी डाटा संशोधित
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करके 18 जुलाई तक प्रत्येक दशा में डाटा संशोधित करके भारत सरकार को प्रेषित कर दिया जाय। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड कर्मियों के माध्यम से प्राप्त 17,355 केसीसी आवेदन फार्म के सापेक्ष 15,318, तहसील कर्मियों के माध्यम से प्राप्त 37,195 केसीसी आवेदन फार्म के सापेक्ष 21,794 तथा कृषि कर्मियों के माध्यम से प्राप्त 14,845 केसीसी आवेदन फार्म के सापेक्ष इकट्ठा 11,989 आवेदन बैंकों को प्रेषित किये गये है।
इस प्रकार प्राप्त कुल 89395 केसीसी फार्म के सापेक्ष 49,101 आवेदन बैंकों में प्रेषित किये गये है। जिलाधिकारी ने अवशेष 20,294 केसीसी आवेदन फार्म तीन दिन के अन्दर बैंक शाखाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक (यूपीआई) को निर्देशित किया कि बैंकों में प्रेषित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्रों का निस्तारण तीन दिन के अंदर प्रतीक्षा में सुनिश्चित कराये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार पिण्डरा, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक(यूoयी0आई0) उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment