VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में रविवार को मिले 65 कोरोना पॉजिटिव केस, एक की मौत
Varanasi। जिले में शनिवार शाम से रविवार को शाम तक बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट में से 65 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। सुबह 11 बजे तक 40 कोरोना मरीज मिले थे, इसके बाद शाम को 25 और संक्रमित पाये गये हैं। रविवार को कोरोना से एक और मौत दर्ज की गयी है।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1271 हो गयी है। जबकि 537 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या702 है। जबकि 32 की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
विस्तृत खबर थोड़ी देर में।
No comments:
Post a Comment