Varanasi corona news:-वाराणसी में और तेज होगी कोरोना की जांच, मुहल्ले-मुहल्ले पहुंचेगी मोबाइल वैन

Varanasi corona news:-वाराणसी में और तेज होगी कोरोना की जांच, मुहल्ले-मुहल्ले पहुंचेगी मोबाइल वैन


Varanasi| में अगर किसी में कोरोना से संबंधित लक्षण हैं, तो उसे जांच के लिए अस्पताल नहीं जाना होगा। मोबाइल वार्ड क्लिनिक में इसकी व्यवस्था की गयी है। ये वाहन थानावार तैनात किये जा रहे हैं। अगर किसी को शंका है कि उसे कोरोना हो सकता है तो वह वैन तक जाकर जांच करा सकता है। एंटीजेन किट से उसकी जांच की जायेगी। निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर सर्दी, जुकाम, बुखार की दवा भी दे दी जायेगी। कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल भेजा जायेगा।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कमिश्नरी स्थित कार्यालय से 15 मोबाइल वार्ड क्लीनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण एवं उससे बचाव की दिशा में यह मोबाइल वार्ड क्लीनिक सार्थक साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस वाहन में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एलोपैथिक, होम्योपैथी व आयुर्वेद की जीवनरक्षक दवाओं एवं आवश्यक जांच उपकरण उपलब्ध हैं।

डीएम ने बताया कि यह एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक मोबाइल वार्ड क्लीनिक वाहन आगामी एक माह तक चक्रमण करेंगे। मोहल्लों में आशा एवं एएनएम के माध्यम से लोगों को एकत्र कर उनका मौके पर ही स्क्रीनिंग एवं जांच कराई जाएगी। डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि मोबाइल वार्ड क्लीनिक के जरिये डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर आदि बीमारी का भी इलाज किया जाएगा। चौकाघाट स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.नीलम गुप्ता एवं डॉ. विनय मिश्र की ओर से आयुष काढ़ा प्रदान किया गया। जिससे घर-घर इसका वितरण हो सके।

No comments:

Post a Comment